Seattle
Press Release Press Release

सिएटल में विश्व हिन्दी दिवस समारोह 2026 का आयोजन

भारत का प्रधान कौंसुलावास

सिएटल

***

प्रेस विज्ञप्ति

सिएटल में विश्व हिन्दी दिवस समारोह 2026 का आयोजन

विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर, भारत का प्रधान कौंसुलावास, सिएटल द्वारा 10 जनवरी 2026 को सिएटल स्थित कौंसुलेट परिसर के बहुउद्देशीय (Multipurpose) हॉल में एक विशेष “काव्य सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला काव्य मंच (एम.के.एम.), सिएटल के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हिन्दी भाषा और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता एवं प्रेम को और सुदृढ़ करना था।

2. कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कौंसुल जनरल प्रकाश गुप्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय पी. पी. चौधरी, लोकसभा सांसद एवं ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषयक संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत, समुदाय के प्रतिष्ठित कवियों ने हिन्दी कविता पाठ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को अभिभूत किया। सम्मेलन में कुल पंद्रह कवियों ने अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया, जिनमें हिन्दी साहित्य, समाज, संस्कृति, भारत-अमेरिका संबंध तथा समसामयिक प्रेरक प्रसंगों पर आधारित रचनाएँ शामिल रहीं।

3. इस अवसर पर, कौंसुलावास परिसर में एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें एक जिला–एक उत्पाद (ODOP) पहल के अंतर्गत भारतीय राज्यों की समृद्ध कला एवं हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के हिन्दी प्रेमी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा भारतीय-मूल के सदस्य उपस्थित रहे।

4. इस समारोह में आर्डमोर एलीमेंट्री स्कूल, बेलव्यू (वाशिंगटन राज्य) के अभिभावक एवं कार्यक्रम संचालक भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बेलव्यू स्कूल डिस्ट्रिक्ट द्वारा आर्डमोर एलीमेंट्री स्कूल में हिन्दी विरासत भाषा कार्यक्रम (हिंदी हेरिटेज लैंग्वेज प्रोग्राम) प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों को हिंदी भाषा एवं भारतीय संस्कृति को सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह वाशिंगटन राज्य का पहला एलीमेंट्री विद्यालय है, जहाँ इस प्रकार का हिन्दी भाषा कार्यक्रम औपचारिक रूप से शुरू किया गया है, जो क्षेत्र में भाषा विविधता, सांस्कृतिक समावेशन तथा बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

5. कार्यक्रम के समापन सत्र में कौंसुल जनरल ने हिन्दी भाषा के वैश्विक महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी प्रतिभागी कवियों के योगदान की सराहना की। माननीय कौंसुल जनरल द्वारा कवियों को सम्मानित भी किया गया। भारत का प्रधान कौंसुलावास, सिएटल हिन्दी भाषा को प्रोत्साहन देने तथा भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ सांस्कृतिक एवं भाषाई संबंधों को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

(10 जनवरी 2026, सिएटल)





सिएटल महिला काव्य मंच (एमकेएम) के कवि एवं कवयित्रियों को भारतीय कौंसुलावास में सम्मानित करते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)



काव्य प्रस्तुति देते हुए सिएटल महिला काव्य मंच (एमकेएम) के कवि एवं कवयित्रियाँ, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




सिएटल महिला काव्य मंच (एमकेएम) के कवि एवं कवयित्रियाँ समारोह में भाग लेते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026)




भारत के महावाणिज्यदूत, प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




समारोह में सिएटल महिला काव्य मंच (एमकेएम) के सदस्यगण, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




समारोह में काव्य प्रस्तुति देते हुए एक युवा कवयित्री, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




बेलव्यू स्थित आर्डमोर एलीमेंट्री स्कूल में बच्चों द्वारा मनाए गए हिंदी दिवस की झलकियाँ देखते हुए प्रतिभागी, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)



एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषयक संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं माननीय लोकसभा सदस्य श्री प्रेम प्रकाश सिंह संबोधन देते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




सिएटल के राजस्थानी समुदाय, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषयक संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश सिंह को सम्मानित करते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)




भारतीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए प्रतिभागी, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)



सिएटल महिला काव्य मंच (एमकेएम) के कवि एवं कवयित्रियाँ समारोह में भाग लेते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026)




भारत के महावाणिज्यदूत, सिएटल महिला काव्य मंच (एमकेएम) के कवि एवं कवयित्री को सम्मानित करते हुए, विश्व हिंदी दिवस समारोह (10 जनवरी 2026, सिएटल)


भारत कौंसुलावास, सिएटल द्वारा आयोजित विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम, (10 जनवरी 2026, सिएटल)